रांची : ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन(एआईएसएमजेडब्लूए)के रांची जोन के प्रेसिडेंट नवल किशोर सिंह ने पत्रकार पुत्र पर हमले की निंदा की.श्री सिंह ने लालपुर थाना क्षेत्र निवासी जाने-माने फोटो जर्नलिस्ट महादेव सेन के पुत्र और उनके भाई सोमनाथ सेन के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना की तीव्र निंदा की है.
श्री सिंह ने इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की शिनाख्त कर उसके अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है.श्री सिंह ने कहा कि आए दिन पत्रकारों-छायाकारों पर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमले हो रहें हैं जो अत्यंत चिंताजनक है.इस प्रकार की घटना की रोकथाम के लिए सभी पत्रकार संगठनों को एकजुट होने की आवश्यकता है.उन्होंने रांची प्रेस क्लब सहित तमाम पत्रकार संगठनों से इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने की अपील की ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने की भी मांग की है.
ऐसोसिएशन के आॅफिशियल ट्वीटर हैंडल से कहा गया है कि अगर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो झारखंड में होगा आंदोलन.बताते चलें कि पिछले कुछ वर्षों से ऐसोसिएशन पत्रकार साथियों की सपरिवार सुरक्षा की मांग करता आ रहा है.राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर ऐसोसिएशन ने अब तक राज्यपाल,मुख्यमंत्री,विस अध्यक्ष,नेता प्रतिपक्ष समेत कुछ मंत्री,सांसद और विधायकों को भी ज्ञापन सौंपा है.