Spread the love

ग्रामीणों ने ग्रामसभा कर फैकल स्लज मैनेजमेंट योजना के लिए

जमीन देने से किया इनकार….

सरायकेला Sanjay। पंचायत भवन ईटाकुदर में ग्राम प्रधान गोने गोडसोरा की अध्यक्षता में सभी सदस्यों एवं ग्रामीणों की ग्राम सभा हुई। जिसमें सरकार द्वारा प्रस्तावित “फैकल स्लज मैनेजमेंट योजना” को ग्रामीणों द्वारा नकार दिया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सरायकेला अंचल द्वारा ईटाकुदर मौजा के खाता संख्या 177, प्लॉट संख्या 139 में कुल 1.50 एकड़ जमीन पर फैकल स्लज मैनेजमेंट योजना का प्रस्ताव दिया गया था। इस पर बुधवार को ग्राम सभा तय की गई थी। जिसमें ग्रामीणों द्वारा इस योजना को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। बैठक में वार्ड मेंबर सेलाई कुरली, वार्ड मेंबर जीतमुनि बानरा तथा ग्रामीण उपस्थित रहे। बैठक में अंचल कार्यालय से भी कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए ग्राम प्रधान ने सरकारी आदेश को ग्रामीणों के समक्ष रखा। जिस पर ग्रामीण एवं सभी सदस्यों ने एक- एक कर इस योजना का विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि कचरा प्रबंधन कहीं दूसरे स्थान पर भी किया जा सकता है। यह स्थान घनी आबादी के बीच होने के कारण उपयुक्त नहीं है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed