Spread the love

वनांचल 24 टीबी न्यूज पोर्टल प्रधान कार्यालय का उद्घटन प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने किये, उन्होंने कहा की आम जनों का आवाज बनकर उभरेगी वनांचल 24 टीवी लाइव…..

सरायकेेला : वनांचल 24 टीबी न्यूज पोर्टल प्रधान कार्यालय का महासप्तमी शुभ अवसर पर विधिवत् उद्धाटन किया गया। इस कार्याक्रम केे मुुख्य अतिथि वनांचल 24 लाइव केे प्रबंध निदेेशक मनोेज कुमार सिंह प्रधान संपादक सह निदेशक सुुदेश कुमाार उप निदेशक मोेहिनी सिंह कानूूनी सलाहाकार सी पी शर्मा, झारखंड मानवाधिकार संघ केे प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू सहित मानवाधिकार कार्यकर्ता उपस्थित थेे । वही कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार किनु ने किया ।

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम के पूर्व मुख्यअतिथि मनोज कुुमार सिंह के द्वारा कार्यालय का फिता काटकर उद्घाटन किया गया । एवं महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीर पर मल्यापन  कर जन्म दिन मनाया गया ।

इस अवसर पर मनोेज सिंह नेे कहा की वनांचल 24 टीवी लाइव का शुभारंभ सरायकेला जिलेे के चाण्डिल से किया गया। आज चैनल का विस्तार करते हुुये। अब झारखण्ड बिहार के गांव से शहर तक की खबरोें कोे आप तक पहुंचना ही हमारा प्रथम लक्ष्य है । रांची केेे नामकुम स्थित सदाबाहार चौक से प्रसार के लिए विशाल स्टुुडियोे का निर्माण किया जा रहा हैै। जल्द ही नयेे तेवर औैर कलेेवर केे साथ सेटलाई्रट पर देेखनेे कोे मिलेगी ।उन्होंने कहा की आम जनों का अवाज बनकर उभरेगी वनांचल 24 टीवी लाइव ।

वही मनोज कुुमार सिंह ने वनांचल 24 टीवी लाइव के सोशल साईड पर कोल्हन में पहचान दिलाने केे साथ झारखंड बिहार में जीतोड़ परिश्रम कर पहचान दिलाने वाले रिपोर्टर सरायकेला के संजय मिश्रा और राजनगर से रविकांत गोप को सम्मानित किया गया । इस मौके पर प्रधान संपादक सुदेश कुमार ने बताया कि वनांचल 24 टीवी लाइव लगातार गांव से शहर तक की खबरों को उजाकर करनें में इनका अहम भूमिका रही है । जिसके सहयोग के बिना संभव नहीं था ।

वही कानूूनी सलाहाकार सी पी शर्मा नेे कार्यक्रम केे दौरान उपस्थित झारखंड मानवाधिकार कार्यकर्त्ताओं को संबोेधित करतेे हुये कहा कि भ्र्रष्ट्राचर समाज में जड़ तक पहुंच चुका है जिस कारण लोगों को अपना अधिकार के लिये भी तरसना पड़ रहा हैै । परिणाम है कि अधिकारों कोे संरक्षित के करने को लेकर झारखंड मानवाधिकार संघ एक खुला मंच है जहां उन व्यक्तियों को न्याय दिलाने में सहयोग करता है । वही एक बड़ा माध्यम मिडिया है तीनों स्तंभ पर अपना प्रभाव बनाकर रखता है एक अंतिम आस लोगों में रहती है ।

Advertisements

You missed