सरायकेला-खरसवां (संजय कुमार मिश्रा) – सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक ने महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पूरे इच्छाशक्ति के साथ लगी हुई है। इसी के तहत गुरुवार को वे झारखंड की पूर्व गृह सचिव जे बी तुविद से उनके चाईबासा स्थित आवास पर मिली। तथा नगर के पांच महिला समूहों को खादी बोर्ड द्वारा अगरबत्ती बनाने हेतु स्वीकृत मशीन के बारे में जानकारी देने के साथ साथ इसकी सफल संचालन के लिए विचार विमर्श किए। इस संदर्भ में तुविद ने बताया कि इन महिलाओं को बोर्ड द्वारा संबंधित ट्रेड पर 20 दिन की प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे महिलाएं उद्योग चलाने के सारे गुर सीख कर आत्मनिर्भर होंगे। उन्होंने कहा कि ये तो एक शुरुआत है। धीरे धीरे सभी महिला समीतियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देकर उन्हें भी रोजगार से जोड़ा जाएगा। और प्रयास रंग लाएगा। इसके पश्चात खादी बोर्ड़ द्वारा अनुदान पर देने वाले अगरबत्ती बनाने वाला मशीनों का निरीक्षण किया। मौके पर दुखु राम साहू व बबन कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
चांडिल:तामुलिया काड़ाधोरा से तीन सायबर ठगी को पकड़कर चांडिल पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत में...
CHANDIL SAMACHAR. : जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायेक रुदिया पंचायत के चालोकबेड़ा में स्वर्गीय नील मा...
मारवाड़ी युवा मंच लोकसभा चुनाव 2024 में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेेकर मतदाता जागरूकता पोस्टर का विमोचन क...