Spread the love

प्रमोशन, ट्रेनिंग ,और लंबित मामलों को लेकर डीआईजी ने अधिकारियों संग की

समीक्षा बैठक….

कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने अपने कार्यालय में अधिकारियों संग बैठक कर, प्रमोशन बोर्ड, ट्रेनिंग, सहित लंबित कांडों की समीक्षा बैठक की। बैठक में साक्षर आरक्षी से जमादार में प्रमोशन के लिए बोर्ड बैठक रखा गया था। जिसकी कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा द्वारा समीक्षा बैठक की गई। वही जमादार से दरोगा में प्रमोशन के लिए 8 सप्ताह का अधिष्ठापन कोर्स करना है,प्रत्येक जिला में जिसकी भी समीक्षा की गई। वही 5 से 10 वर्षों से अधिक समय से लंबित कांडों की भी समीक्षा किया गया। वही आधारभूत संरचना को लेकर भी कोल्हान डीआईजी काफी सक्रिय देखें। बैठक में क्वार्टर, मैदान, कुर्सी टेबल है या नहीं पढ़ाने वाला कौन-कौन है पीटी कहां होगी लॉ की पढ़ाई कहां होगी शौचालय की व्यवस्था है या नहीं इंडोर, आउटडोर की व्यवस्था सहित पूरे आधारभूत संरचना पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश सहित तीनों जिला के नोडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में डीआईजी कोल्हान अजय लिंडा द्वारा क्राइम कंट्रोल करने एवं लंबित कांडों की शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

 

ए के मिश्र

Advertisements

You missed