Spread the love

चांदुड़ीह से कुडूकतोपा सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य में गड़बड़ी,

ग्रामीण सड़क का विरोध करते हुये ठेकेदार को दी चेतावनी ……

चाण्डिल (कल्याण पात्र) सरायकेला जिला के ईचागढ़ प्रखण्ड के बांदु पंचायत में चांदुड़ीह से कुडूकतोपा सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य में भारी पैमाने में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों एक जुट होकर आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में मुख्यरूप से
चांदुडीह से ‌कुडूकतोपा तक सड़क सुदृढ़धिकरण कार्य में अभिकर्ता (ठिकेदार) द्वारा कार्य में गड़बड़ी के सम्बन्ध पर चर्चा किया गया ।
ग्रामीणों ने कहा की सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का स्थानीय लोगों द्वारा निरक्षण किया गया । निरक्षण उपरांत पाया गया कि अभिकर्ता शिव सिंह द्वारा सुदृढ़ीकरण कार्य की गुणवत्ता में काफी कमियां हैं, जहां गिट्टी,बालु, सीमेंट आदि मिलावट में काफी गड़बड़ीयां है जिससे ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया । बैठक में अभिकर्ता शिव सिंह भी उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

ग्रामीणों ने अभिकर्ता शिव सिंह को हिदायत देते हुए कहा रोड़ सुदृढ़ीकरण कार्य का बेहतर तरीके से किया जाए अन्यथा बाध्य होकर पंचायत की जनता अभिकर्ता के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही हेतु सक्षम अधिकारी को शिकायत करेंगे ।

बैठक में उपस्थित मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य ईचागढ़ भाग-2 ज्योति लाल मांझी पंचायत मुखिया ठाकुर दास माझी, वार्ड सदस्य के अलावे ग्रामीण जनता शक्तिपद हांसदा,बुद्धेश्वर किस्कु, महावीर हांसदा,श्यामचांद किस्कु, शक्ति मंडल,मागाराम पद्दार,शुभाष मंडल कार्तिक चंद्र मंडल,अर्जुन कईवत,मनोज कईवत,नगेन मुर्मू,रथु किस्कु, एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisements

You missed