सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्र) जिले भर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाया जा रहा परिवार स्वास्थ्य मेला 2021 के तहत सोमवार को अनुमंडल में जन जागरूकता और योग्य दंपत्ति की तलाश के लिए परिवार स्वास्थ्य मेला 2021 रथ रवाना किया गया।
सरायकेला अनुमंडल के लिए सरायकेला स्थित सदर अस्पताल प्रांगण से एसीएमओ डॉ प्रदीप कुमार पति एवं डिस्ट्रिक आरसीएच ऑफिसर डॉ जुझार माझी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर निर्मल दास सहित सदर अस्पताल के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। डॉ माझी द्वारा बताया गया कि आगामी 10 जुलाई तक उक्त रथ सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र में और चांडिल अनुमंडल मुख्यालय से रवाना हुए रथ चांडिल अनुमंडल क्षेत्र का भ्रमण करते हुए परिवार नियोजन परिवार कल्याण और उसके उपायों को लेकर लोगों को जागरूक करेगा। साथ ही परिवार नियोजन के लिए योग्य और इच्छुक दंपतियों की तलाश भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी 11 से 24 जुलाई तक जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और सदर अस्पताल में परिवार कल्याण परिवार नियोजन के विशेष शिविर लगाए जाएंगे। जहां योग्य एवं इच्छुक दंपति के लिए परिवार नियोजन की आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी के शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।