मतदान केंद्रों पर लगे विशेष शिविर; एसडीओ ने किया निरीक्षण…
सरायकेला। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर रविवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने और मतदाताओं के नाम हटाने सहित दावा आपत्ति के काम बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा प्रपत्रों के माध्यम से किए गए। इस अवसर पर सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार और सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के बूथ संख्या 344 गांधी पाठशाला पानीछतर मतदान केंद्र पर बूथ लेवल ऑफिसर जगदीश साव ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए आवश्यक कार्य संपन्न किए।
