सरायकेला- खरसावां (संजय मिश्रा ) वन महोत्सव दिवस के अवसर पर फूड सेफ्टी विभाग के घनपत महतो के सार्थक प्रयास से खरसावां प्रखंड के रेंगोगोड़ा गांव में विभिन्न प्रजाति के कुल 300 फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
इसका शुभारंभ स्वयं घनपत महतो एवं उनकी पत्नी सुभद्रा देवी ने भूमि की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करते हुए किया। इस अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक निर्मल दास, डॉ ज्योति कुमार, डॉ सुजीत कुमार, बुरुडीह उच्च विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र महतो, कांड्रा के समाजसेवी चिकित्सक डॉ योगेंद्र प्रसाद, सीआरपी काली पद महतो एवं राम बाबा आश्रम विजय के दो संतो द्वारा पौधारोपण किया गया। घनपत महतो ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बरसात में उनके द्वारा 2-4 पौधे लगाकर उनका लालन-पालन किया जाता है। और वर्तमान में कोविड-19 के दूसरी लहर में सभी ऑक्सीजन के महत्व से वाकिफ हो चुके हैं। जिसके लिए पेड़ पौधे और हरियाली की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि पौधारोपण की तकनीकी जानकारी के लिए वन विभाग से संपर्क करते हुए मिट्टी की जांच भी प्रयोगशाला में कराई गई। और कुल 1.5 एकड़ जमीन के मिट्टी का उपचार करने के पश्चात घेराबंदी कर पौधों का रोपण किया गया।
इसका शुभारंभ स्वयं घनपत महतो एवं उनकी पत्नी सुभद्रा देवी ने भूमि की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करते हुए किया। इस अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक निर्मल दास, डॉ ज्योति कुमार, डॉ सुजीत कुमार, बुरुडीह उच्च विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र महतो, कांड्रा के समाजसेवी चिकित्सक डॉ योगेंद्र प्रसाद, सीआरपी काली पद महतो एवं राम बाबा आश्रम विजय के दो संतो द्वारा पौधारोपण किया गया। घनपत महतो ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बरसात में उनके द्वारा 2-4 पौधे लगाकर उनका लालन-पालन किया जाता है। और वर्तमान में कोविड-19 के दूसरी लहर में सभी ऑक्सीजन के महत्व से वाकिफ हो चुके हैं। जिसके लिए पेड़ पौधे और हरियाली की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि पौधारोपण की तकनीकी जानकारी के लिए वन विभाग से संपर्क करते हुए मिट्टी की जांच भी प्रयोगशाला में कराई गई। और कुल 1.5 एकड़ जमीन के मिट्टी का उपचार करने के पश्चात घेराबंदी कर पौधों का रोपण किया गया।
इस दौरान वनस्पति वैज्ञानिक डॉ बाना की उपस्थिति एवं उनके मार्गदर्शन में सभी 300 पौधे लगाए गए। घनपत महतो के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए चिकित्सक डॉक्टर जगदीश प्रसाद महतो ने कहा कि आने वाले भविष्य के लिए यह प्रयास अनमोल साबित होगा। पौधारोपण कार्यक्रम में कान्हू महतो, रेखा महतो, सुधांशु महतो, सोमनाथ प्रधान, शिव शंकर महतो, विजय लाकड़ा, नारायण महतो, बबलू महतो एवं बच्चन हेंब्रम ने सराहनीय योगदान दिया।