चांडिल : ट्रेनों का ठहराव पूर्ववत रखने की मांग पर एसयूसीआई ने स्टेशन पर किया
धरना-प्रदर्शन…
Chandil (परमेश्वर साव ) : चांडिल स्टेशन में छह एक्स्प्रेस ट्रेनों का ठहराव की मांग व पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस का टैग लगा कर तीन गुना भाड़ा वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने चांडिल जंक्शन पर धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही एसयूसीआई ने चांडिल जंक्शन परिसर में उड़ने वाला काला धूल को बंद करने की मांग किया. इसके पूर्व 21 नवंबर को एसयूसीआई ने आद्रा डिवीजन के डीआरएम को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था. लेकिन रेलवे ने इस संबंध में अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है. जिसके बाद संगठन ने इस विषय को क्रमागत तरीके से आंदोलन के रूप में लिया है. इसके मद्देनज़र शनिवार को धरना प्रदर्शन किया गया. मौके पर सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो आने वाले दिनों में जुलूस, प्रदर्शन यहां तक की रेल रोको का कार्यक्रम भी किया जाएगा.
जनता को सुविधा देने के बजाय छीन रही है सरकार : सुमित
धरना को संबोधित करते हुए पार्टी के झारखंड राज्य कमेटी सदस्य सुमित रॉय ने कहा कि सरकार मूलभूत सुविधाओं से आम जनता को वंचित कर बड़े-बड़े पूंजीपतियों अडानी, अंबानी को फायदा पहुंचा रही है. छोटे स्तर से लेकर उच्च स्तर तक सरकारी उपक्रमों को बेचकर मुट्ठी भर बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है. उन्होंने कहा सरकार आम जनता को जो सुविधा देनी चाहिए थी वह देने के बजाय उनसे छीनने का काम कर रही है. इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के झारखंड राज्य अध्यक्ष जीएस नायडू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में आम जनता भ्रष्टाचार का शिकार हो रही है, जो हमारे जनप्रतिनिधि हैं, वह सिर्फ और सिर्फ उनका शोषण करने का ही काम कर रही है.
धरना के बाद सौंपा मांग पत्र :
सभा में भुजंग मछुआ व कार्तिक गोप के द्वारा जनवादी गीत प्रस्तुत किया गया. धरना के बाद चार सूत्री मांग पत्र स्टेशन प्रबंधक के मार्फत आद्रा डिवीजन के डीआरएम को सौंपा गया.
यह है सयूसीआई की मांगे धरना प्रदर्शन का संचालन पार्टी के लोकल कमेटी इंचार्ज अनंत महतो ने किया और धन्यवाद ज्ञापन ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला सचिव आसुदेव महतो ने दिया. संगठन की मांगों में चांडिल स्टेशन में पूर्व की भांति एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए, पैसेंजर ट्रेनों से एक्सप्रेस का टेग हटाकर तीन गुना भाड़ा वृद्धि को वापस लिया जाए, ट्रेनों का परिचालन समय सारणी के अनुसार किया जाए और चांडिल स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखा जाए. मौके पर बुद्धेश्वर माझी, दुखनी मांझी, हराधन महतो , धनपति गोप, बिरेन महतो, विशेश्वर महतो, अनुराधा महतो, राधानाथ महतो, उदय तंतुबाई, संध्या प्रमाणिक, प्रभात कुमार महतो, राजा प्रमाणिक, खुशबू कुमारी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.