Spread the love

पारा-गैर पारा जेटेट अभ्यर्थी आए एक मंच पर, ठोंकी सीधी

नियुक्ति की ताल…

सरायकेला Sanjay । सरकारी शिक्षक के पद पर सीधी नियुक्ति की मांग को लेकर राज्य भर के जेटेट सफल पारा शिक्षक एवं गैर पारा अभ्यर्थी अब एक मंच पर आ गए हैं। इस संदर्भ में राज्य भर के तमाम जिलों के जेटेट सफल पारा शिक्षक एवं गैर पारा अभ्यर्थियों ने राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में बैठक कर संयुक्त संघ का गठन किया। बैठक में सर्वसम्मति से कुणाल दास को पारा शिक्षक-गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ झारखण्ड का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा मुरारी कुमार दास को महासचिव, परिमल कुमार, राम प्रताप, मिर्जा कच्छप, आलोक मोहित मूर्मू, रेशमा रानी मिंज एवं बनबिहारी बेरा को उपाध्यक्ष, कृष्ण दुलाल सेन को संगठन सचिव, रवि प्रकाश एवं एतवा लाल सिंह मुण्डा को कोषाध्यक्ष और मो अफ़रोज़ आलम को मीडिया प्रभारी चुना गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चूंकि जेटेट परीक्षा 2012 के विज्ञापन में स्पष्ट रूप अंकित था कि वह परीक्षा शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के आलोक में ली गई है तो संघ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर 2012 नियमावली के आधार पर मैरिट लिस्ट बनाकर जेटेट सफल अभ्यर्थियों को सरकारी शिक्षक के पद पर नियुक्त करे।

Advertisements
Advertisements

सभा को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास ने कहा कि वर्ष 2016 में जेटेट परीक्षा पास करने वाले पारा शिक्षक एवं गैर पारा अभ्यर्थियों को एक बार भी काउंसलिंग का अवसर नहीं मिला है। ऊपर से सरकार चपरासी के वेतनमान के साथ सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली लाने जा रही है। संघ इसका कड़ा विरोध करता है। वर्तमान में जबकि नियोजन नीति हाईकोर्ट द्वारा खारिज़ की जा चुकी है तो हम सरकार से गुजारिश करेंगे कि यथाशीघ्र नियोजन नीति तय कर हमें मैरिट लिस्ट के आधार पर सरकारी शिक्षक के पद पर नियुक्त करे। शुरूआती दौर में हम शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से शांतिपूर्ण ढंग से शिष्टाचार भेंट कर अपनी एक सूत्री मांग को मजबूती से रखेंगे। अगर सरकार नहीं मानी तो आगे आंदोलन की रणनीति पर विचार करेंगे। बैठक में राज्य भर से पारा शिक्षक एवं गैर पारा कोटि के सैकड़ों जेटेट सफल शिक्षक अभ्यर्थी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी नवगठित संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी अफरोज आलम ने दी।

Advertisements

You missed