दिलीप महतो किडनेपिंग मामले का खुलासें के साथ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाही,
हिकीम और खगेन सहीत 22 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज, 200 अज्ञात लोगों
पर 353 सहीत दर्जनों घारा दर्ज ….
चांडिल (कल्याण पात्रा): चार दिन पूर्व चाण्डिल के आसनबनी बिरिगोड़ा निवासी दिलीप महतो का रहस्यमय तरिके से गायब होने की शिकायत छोटा भाई प्रदीप महतो ने लिखित मामला दुसरे दिन किया । जिससे लेकर पुलिस के विरोध में टाटा रांची मार्ग को दोनों तरफ जाम कर दिया था ।
चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि एनएच 33 को जाम करने के आरोप में 22 लोगों पर नामजद और करीब दो सौ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. अज्ञात लोगों की पहचान करने के लिए पुलिस सड़क जाम का वीडियो फुटेज और फोटो खंगाल कर नाम पता जुटा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. चांडिल थाना में 13 जनवरी को घारा 341,342,323, 147,149,150, 151,152,153,353,504,120बी पर मामला दर्ज किया गया है.
एनएच 33 जाम में शामिल नेता और समर्थक पर दर्ज हुआ मामला:-
चांडिल थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क जाम करने के आरोप में समाजसेवी खगेन महतो, समाजसेवी हिकिम चंद्र महतो, विष्णु कुमार, संटू महतो, मनोज महतो, कैलाश महतो , नित्यानन्द महतो,आदित्य महतो, प्रह्लाद महतो, मधुसुदन दास, चुका महतो, झाड प्रमाणिक, चंदन राय, विश्वजीत महतो, तारकनाथ महतो, विभूति महतो, प्रदीप महतो, अजय महतो(1) अजय महतो (2) खिरोद महतो, खुदीदेव गोराई, नगेन महतो समेत 22 नामजद और 150 से दो सौ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
डिप्रेशन के कारण 10 को लापता हुए थे दिलीप
चांडिल थाना क्षेत्र के बिरीगोड़ा निवासी दिलीप महतो 10 जनवरी को दोपहर से रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे. उनकी कार एनएच किनारे स्थित एक होटल के सामने मिला था. परिवार के लोग किसी अनहोनी को लेकर चिंतित थे. उनके समर्थक व परिजनों ने 11 जनवरी को एनएच 33 पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया था. इसके बाद अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने दिलीप महतो को धालभूमगढ़ में उनके चचेरे भाई के घर से सकुशल बरामद कर लिया था. पूछताछ के दौरान उन्होंने डिप्रेशन में आकर बगैर किसी को कुछ बताए जाने की बात कही थी.