डीजीपी की शीघ्र पदस्थापना नहीं होने पर एकता विकास मंच देगा राज्य मुख्यालय पर धरना…
Ranchai : राज्य में 3दिनों से खाली डीजीपी के पद को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है। जिसको लेकर एकता विकास मंच ने माननीय मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मांग करता है कि शीघ्र डीजीपी की पदस्थापना की जाए। शीघ्र डीजीपी की पदस्थापना नहीं होती है तो एकता विकास मंच राज्य पुलिस मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम आयोजित करेगा ।राज्य की गिरती विधि व्यवस्था, दिनदहाड़े हो रही अपराधिक घटनाएं गैंगवार को एकता विकास मंच ने गंभीरता से लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री और राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए राज्य में नए डीजीपी के पदस्थापना शीघ्र करने की मांग की है
