Spread the love

सुपर चैलेंजर्स  चांडिल ने धुआंधार पारी खेल अपने नाम किया जीत का खिताब, इस प्रकार के आयोजन से बढ़ती है खेल के प्रति रुचि: राकेश वर्मा

चांडिल  (परमेश्वर साव ) : अनुमंडल अंतर्गत चांडिल स्टेशन के समीप स्थित उगडीह क्रिकेट मैदान में रविवार को फाइनल मैच के साथ ईसीसी लेजेंड प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। फाइनल मैच में सेवा ही संकल्प है के संस्थापक समाजसेवी राकेश वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कर खेल का शुभारंभ किया। जहां खेल आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि का गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। वहीं मौके पर उपस्थित चांडिल पंचायत के मुखिया मनोहर सिंह सरदार समेत दर्जनों गणमान्यों ने मैदान में उपस्थित दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों से मिलकर परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें खेल भावना से क्रिकेट खेलने की बात कही।

Advertisements
Advertisements

टूर्नामेंट का फाइनल मैच सुपर चैलेंजर्स चांडिल और रॉयल फाइटर चांडिल के मध्य खेला गया। सुपर चैलेंजर्स चांडिल विजय रहे। जहां सुपर चैलेंजर्स चांडिल ने पहली पारी में धुआधार बल्लेबाजी करते पंद्रह ओवर में 180 रन तय किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल फाइटर टीम ने पंद्रह ओवर में 9 विकट खोकर 165 रन में ही सिमट गई। अथितियों ने टूर्नामेंट में बेहतर प्रर्दशन करने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया। अंत में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री वर्मा ने विजेता टीम को विजय ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बता दें की यह क्रिकेट टूर्नामेंट खेल का शुभारंभ 22 जनवरी 2023 को हुआ था, आज उसी टूर्नामेंट का अंतिम खेल के साथ भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर मंगल मांझी, भोला सिंह सरदार, राजू सिंह, इंद्रजीत साव, तारक कुमार पति, दुर्गा प्रसाद सिंह, भरत प्रमार, विश्वजीत दत्त, राजू दत्ता, सोमराज गोप, राजकुमार ठाकुर समेत कमिटी के सभी कर्मठ सदस्य उपस्थित थे।

राकेश वर्मा (संस्थापक, सेवा ही संकल्प है)

Advertisements

You missed