Spread the love

सभी धार्मिक संस्कारों के साथ 29 ब्रह्मकुवारों का हुआ सामूहिक व्रत उपनयन संस्कार…

सरायकेला Sanjay । उत्कलीय ब्राह्मण समाज सरायकेला के तत्वाधान प्राचीन जगन्नाथ श्री मंदिर के प्रांगण में सामूहिक व्रत उपनयन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य पुजारी पंडित नीलकंठ सारंगी और पंडित घासीराम सतपति सहित सहयोगी पुजारी रंजन कुमार पति, हेरेंबो महापात्र, देवी प्रसन्न सारंगी, मोनू सारंगी और असित दास द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के बीच सभी संस्कारों के साथ कुल 29 ब्रह्मकुंवारों का सामूहिक व्रत उपनयन संस्कार किया गया। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में ब्रह्मकुवारों के परिजन अनुष्ठान स्थल पर उपस्थित रहे। और व्रत उपनयन संस्कार के लिए आयोजित अनुष्ठानों में धार्मिक संस्कारों का पालन किया गया। मौके पर उत्कलीय ब्राह्मण समाज सरायकेला के बादल दुबे, रमानाथ आचार्य, गणेश सतपति, चिरंजीवी महापात्र, शंकर सतपति, पर्थ सारथी आचार्य, चंद्रशेखर कर, प्रशांत महापात्र, राजेश महापात्र, परशुराम कवि एवं रंजन पति मुख्य रूप से उपस्थित रहकर सामूहिक व्रत उपनयन संस्कार कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed