धुम धाम से मनाया जैन धर्मावलंबीयों ने भगवान महावीर जयंती…
चांडिल (विद्युत महतो) अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के देवलटांड़, आगसीया व नवाडीह में जैन मंदिरों में मंगलवार को भगवान महावीर जी का जयंती धूमधाम से मनाया गया। हजारों साल पुरानी प्रसिद्ध जैन मंदिर देवलटांड़ में पुजारी मदन मांझी, प्रफुल्ल, जीतेन्द्र व सुरेन्द्र मांझी द्वारा विधि विधान से अक्षत,फल व चंदन से पूजा अर्चना किया गया। भगवान महावीर जयंती पर महावीर जी का पुजा बीना फूल का सिर्फ अभिषेक कर, अष्टम विधि से किया गया।
वहीं रात को महाआरती के बाद नमोकार महामंत्र का जाप के बाद ही स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रसिद्ध जैन मंदिर देवलटांड़ में प्रतिवर्ष जैन मुनियों का आगमन होता है और देश के कोने कोने से जैन धर्मावलंबी मंदिर पहुंचकर पुजा अर्चना करते हैं।
वहीं आयोजन समिति के अजीत मांझी ने बताया कि आज हमारे यहां प्रसिद्ध जैन मंदिर देवलटांड़ में पारम्परिक रिती रिवाज से भगवान महावीर जयंती मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुजारीयों द्वारा महावीर जी का पुजा अर्चना किया गया। उन्होंने कहा कि शाम को महा आरती के बाद नमोकार महामंत्र जप व रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि पुरे ग्रामीण महावीर जयंती पर सहयोग करते हैं।
मौके पर अध्यक्ष भूवनेश्वर मांझी , कोषाध्यक्ष बिपीन मांझी ,संजीत,अजीत मांझी आदि उपस्थित थे।