जिला परिषद की हुई विशेष बैठक; जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में विकास योजनाओं को दी गई स्वीकृति….
सरायकेला। सरायकेला स्थित सर्किट हाउस के सभाकक्ष में जिला परिषद की विशेष बैठक की गई। जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में की गई उक्त बैठक में सरायकेला प्रखंड स्थित दूधी में निर्माणाधीन जिला परिषद कार्यालय भवन एवं बहुद्देशीय भवन के चारदीवारी निर्माण से संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए। इसके साथ ही कुचाई, राजनगर, गम्हरिया, चांडिल एवं नीमडीह के अंचलाधिकारी से जनोपयोगी सरकारी भूमि प्राप्त करने के लिए पुनः पत्राचार कर बस पड़ाव नव निर्माण के लिए प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से स्वीकृति दिया गया। व्यवहार न्यायालय सरायकेला के बगल में स्थित दुकानों को जीर्णोद्धार करते हुए दो तल्ला दुकान बनाने एवं सरायकेला बाजार के अंदर स्थित जिला परिषद की निजी भूखंड पर स्त्रोत्र के लिए योजना नव निर्माण संबंधी प्रस्ताव को भी पारित किया गया। 15 वे वित्त आयोग अंतर्गत निविदा समिति का पुनर्गठन किया गया। जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी उप विकास आयुक्त, जिला परिषद जिला अभियंता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा लाटरी के माध्यम से जिला परिषद सदस्य श्रीमती लक्ष्मी देवी का चयन नामित सदस्य के लिए किया गया। मौके पर जिला परिषद सदस्य श्रीमती लक्ष्मी देवी द्वारा कहा गया कि अन्य विभागों से संचालित योजनाओं के शिलान्यास बोर्ड पर जिला परिषद अध्यक्ष एवं संबंधित प्रक्षेत्र के जिला परिषद सदस्य का नाम अंकित नहीं किया जाता है। और ना ही सूचित किया जाता है। उनके द्वारा इस संबंध में जिला परिषद सचिव को उक्त विषय से संबंधित विधिवत अग्रेतर कार्रवाई करने के लिए अनुरोध किया गया। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा सहित जिला परिषद के सचिव उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद जिला अभियंता, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो, जिला परिषद के सहायक एवं कनीय अभियंता, जिला परिषद ज्योति लाल मांझी, सविता मार्डी, जिंगी हेंब्रम, सावित्री बानरा, कालीचरण बानरा, लक्ष्मी देवी, पिंकी मंडल, स्नेहा रानी महतो, सुलेखा हांसदा, अमोदिनी महतो एवं मालती देवगम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।