सोहनडीह और खतुआकुदर में डायरिया का प्रकोप; स्वास्थ्य विभाग कर रहा कैंपेन…
सरायकेला Sanjay। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला के अंतर्गत सीनी के सोहनडीह एवं खतुआकुदर में डायरिया से दर्जनों लोग पीड़ित हैं। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांव में डोर टू डोर विजिट कर लोगों का स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला के अंतर्गत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर हेमलता कुजुर, एएनएम ए नागमणि, सरानी तिग्गा, अनीता गुड़िया एवं फार्मासिस्ट मंगल महतो की टीम गांव में भेजी गई है, जो डायरिया पीड़ित मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर रहे है। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है, घर पर ही सभी लोगों का इलाज हो रहा है,आवश्यकता पड़ने पर लोगों को सदर अस्पताल में शिफ्ट कराया जाएगा।
Advertisements
Advertisements