सीबीएसई माध्यमिक परीक्षा में मृगांक शाश्वत रथ 94.4 परसेंटाइल हासिल कर बना स्कूल टॉपर . . .
सरायकेला SANJAY । सीबीएसई माध्यमिक परीक्षा में स्थानीय सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल का छात्र मृगांक शाश्वत रथ ने 94.4 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है। इसके साथ ही मृगांक अपने विद्यालय में टॉपर रहा। मृगांक की इस सफलता पर परिवार सहित विद्यालय और मित्रों में खुशी व्याप्त है। मृगांक के पिता सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक पर्जन्य कुमार रथ एवं शिक्षक चाचा प्रवीण कुमार रथ ने मृगांक के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है। मृगांक ने मौके पर अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए यूपीएससी को अपना लक्ष्य बताया। उसने इसी प्रकार से कठिन परिश्रम करते हुए अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन करने का संकल्प लिया है।
Related posts:
