Spread the love

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123वीं जयंती के अवसर पर अनगड़ प्रखंड के  आदिम जनजाति बिरहोर लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया …

राँची/ नामकुम /अर्जुन कुमार  । डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123वीं जयंती के अवसर पर भाजपा राँची ग्रामीण जिला के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में सरला बिरला यूनिवर्सिटी और जसपुरिया बी एड  कॉलेज के सौजन्य से गेतलसूद पंचायत के बिरहोर टोला में आदिम जनजाति बिरहोर लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा राँची ग्रामीण जिलाध्यक्ष  सुरेन्द्र कुमार महतो व संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष  जैलेंद्र कुमार ने किया। मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री डा प्रदीप वर्मा थे साथ में ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्क्ष नरेश साहू, प्रदेश प्रलेखन विभाग के संयोजक  अमित चरण, विश्वविद्यालय के डीन डॉ. संदीप कुमार, गेतलसुद मुखिया  शांति मुंडा, एस.टी मोर्चा मंडल अध्यक्ष  गौरीशंकर मुंडा, सांसद प्रतिनिधि  कामेश्वर  सहित अन्य उपस्थित रहे।