आदिवासी प्राकृतिक के पूजक हैं : अंतू तिर्की
राँची/नामकुम अर्जुन कुमार ।
राँची जिला के बरियातू में 9 जुलाई को तेतर टोली सरना समिति के द्वारा सरना टांड़ में समिति के संरक्षक अंतु तिर्की के नेतृत्व में सामूहिक वृक्षारोपण किया गया जिसमें सखुआ (साल),कदम,कटहल,जामुन, करंज,गुलमोहर सहित अन्य किस्म के लगभग 300 पौधे लगाए गए पौधों को गाय,भैंस,बकरी या अन्य जानवरों से बचाने के लिए गेबियन से घेराव भी किए गए ।इस अवसर पर अंतु तिर्की ने कहा हमलोग प्रकृति पूजक हैं और प्रकृति पूजक होने के नाते हम पेड़ पौधे लगाते हैं उसे बचाते हैं संरक्षण करते हैं,
हम पेड़ों की पूजा करते हैं वो चाहे सरहुल महापर्व हो या करम पूजा हो या अन्य कोई पूजा पर्व त्योहार हो। आज के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंतु तिर्की,हरीश मुंडा, मादी मुंडा,अरुण कच्छप,रवि मुंडा,सोनू तिर्की जीवन भूटकुंवर, कार्तिक तिर्की, संतु तिर्की, वीणा टोप्पो, बादल,दीपकरण,सुनीता कच्छप, सूर्या,विमला कच्छप, अन्नू ,अनीश,सुनीता तिर्की,आनंद,बालेश्वर, अजय,सुषमा,संध्या,नंदिता रजनी, अंजू,लाली सहित दर्जनों लोग शामिल थे।