Spread the love

पहले हमारे पुरखे मोटा अनाज का सेवन कर स्वस्थ और दीर्घायु होते थे…आरती कुजुर

राँची:अर्जुन कुमार 

Advertisements
Advertisements

राँची(अनगड़ा) । सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा की ओर से मिलेट उत्सव के अवसर पर मदर जीरामणी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज गूंजा ओरमांझी में एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया,इस गोष्ठी की अध्यक्षता कॉलेज की सह प्राचार्य डॉ नाजिश नाज ने किया । इस गोष्ठी में ट्रेनिंग कॉलेज के सभी शिक्षक, नॉन टीचिंग स्टाफ,सभी स्टूडेंट्स उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में आए अतिथियों का पारंपरिक रीति रिवाज और मांदर की थाप से स्वागत किया गया,कार्यक्रम का प्रारंभ स्वागत गान और टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के परिचय से हुआ,उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गोष्ठी की मुख्य वक्ता भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष  आरती कुजूर ने कहा कि देश के  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के प्रयासों से इस वर्ष को पूरी दुनिया में मिलेट वर्ष घोषित किया है आज के इस व्यस्तता भरे समय में अपने सेहत को ध्यान से देना जरूरी होता है पर हम ध्यान नहीं दे पाते है l अपने खान पान का तरीका और उसमे मोटे अनाज को शामिल करके आज हम सभी स्वस्थ रह सकते हैं और अपने बच्चों को भी स्वस्थ रख पाएंगे,क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है,आप सभी भविष्य में अच्छे शिक्षक बनेंगे,अपने अपने कार्यक्षेत्र में तो मोटा अनाज के सेवन की बात करें ही किंतु अपने गृह जिला में।भी मोटे अनाज का सेवन और उत्पादन में ध्यान देंगे,आज लोग  कई तरह की गंभीर बीमारी से ग्रसित हो रहे है और ऐसी स्थिति में लोग पुनः मोटे अनाज का सेवन करने की ओर मुड़ रहे हैं किंतु हमे इसके उत्पादन पर ज्यादा ध्यान देना है साथ ही ऐसे किसानों को सम्मानित भी करना है,गोष्ठी को संबोधित करते विशिष्ट अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर नाथ चौधरी ने कहा कि आज हम सभी को मोटे अनाज का सेवन करना चाहिए साथ ही इसका उत्पादन करने वालों को सम्मानित करना है,आज हमारी पुरानी परंपरा लुप्त हो रही है ।

इसे बचाने और बढ़ावा देने की जरूरत है,विशिष्ठ अतिथि ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो ने कहा कि आज हम सभी मडुवा, गोंदली, कोदो,ज्वार,बाजरा, गोडा का उत्पादन भूल गए हैं हमे पुनः इनका खेती और खान पान में शामिल करने की जरूरत है तभी समाज स्वस्थ रहेगा,विशिष्ट अतिथि ओरमांझी प्रखंड प्रमुख अनुपमा देवी ने सभी छात्रों को अपने प्रतिदिन के आहार में कुछ न कुछ मोटे अनाज का।सेवन करना चाहिए,साथ ही गांव में,अपने क्षेत्र में इसका प्रचार प्रसार करना चाहिए,जनप्रतिनिधि भी इसे बढ़ावा देने के लिए बीज का वितरण किया है, गोष्ठी को महामंत्री मंजुलता दुबे,

कार्यक्रम की प्रभारी जयश्री इंदवार,कार्यसमिति सदस्य अंजली लकड़ा,सुजीत सिन्हा,सोनी हेमरोम,रेखा महतो,मंडल अध्यक्ष दिलीप मेहता,राजेंद्र चौधरी,नरेश साहू,धनीराम महतो  ने भी संबोधित किया  । कार्यकम में दीपा चौरसिया, डॉ नीलम सिंह, राखी कुमारी, श्री आर के साहू, श्री आर्यन कुमार, श्री जितेंद्र सिंह, श्री मुबारक अंसारी,सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे,सभी ने एक स्वर में सप्ताह में एक दी। मोटा अनाज से बने भोजन को शामिल करेंगे,धन्यवाद ज्ञापन सह प्राचार्य डॉ नाजिश नाज ने और संचालन स्वेता गुलाब लकड़ा ने किया ।

Advertisements

You missed