Advertisements
Spread the love

जमशेदपुर (दीप): जमशेदपुर का जुबिली पार्क इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. पार्क का मुख्य गेट बंद करने, वाहनों की आवाजाही रोकने के साथ ही मॉर्निंग वॉकर्स के पार्क में घुसने पर पहचान पत्र की बाध्यता का मामला अभी शांत हुआ ही था कि पार्क के अंदर की मुख्य सड़क की कटाई एवं घास बिछाए जाने का मामला सामने आ गया. वही आज सुबह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय पहुंचे जुबली पार्क का निरक्षण करने तब पत्रकारों से बात चीत के क्रम में उन्होंने बताया की जुबली पार्क को टाटा स्टील ने आम लोगो के लिए बनाया था और जनता यह पचास सालों से लगातार अपने परिवार के साथ मनोरंजन के लिए आते है मगर कोरोना काल से पार्क बंद पड़ा था काफी लोगो के मांग के बाद पार्क को कुछ सप्ताह से कुछ घंटे के लिए खोला गया है , और साथ ही साथ पार्क में घुसने वाले लोगो पर कई कानून थोपा गया है।
विधायक सरयू राय टाटा कंपनी के मैनेजमेंट पर कहा कि कंपनी जनसुविधो पर सतर्क निगरानी रखी हुई है जिसे कोई स्वाभिमानी व्यक्ति स्वीकार नहीं करेगा ,साथ ही साथ विधायक सरयू राय ने यहां तक कह दिया की अगर कंपनी अपने मनमानी करने में आनंद मिलता है तब सरकार और कंपनी को चाहिए की बैठ कर आपस में बात कर जमशेदपुर को कंपनी के हाथो सौप दे। इस दौरान विधायक ने पाया कि जुस्को के कर्मचारियों की ओर से पार्क की मुख्य सड़क को कुछ दूर तक काटकर उसपर मिट्टी डाली गई है. साथ ही पार्क के अन्दर अन्य काम कराए जा रहे हैं.

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…