Spread the love

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

आइए सभी के साथ से नशा मुक्ति के लिए सकारात्मक तथा सक्रिय प्रयास करें ताकि हम अपने जिले को बेहतर नशा मुक्ति आदर्श जिला बना सकें; उपायुक्त…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। जिला समाहरणालय परिसर से उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी नंदन उपाध्याय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ मंत्री चम्पाई सोरेन के द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया है। यह अभियान 15 अगस्त से 14 सितंबर तक संचालित होगा। अभियान के तहत मासिक कैलेंडर के अनुसार विभिन्न विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा।

उपायुक्त नें कहा कि अभियान के सफल संचालन को लेकर जन जागरूकता के उद्देश्य से रवाना किए गए चलंत एलईडी जागरूकता वाहन के माध्यम से नशा-मुक्ति के प्रति विभिन्न ऑडियो/वीडियो क्लिप दिखाकर लोगों को प्रेरित किया जायेगा। इस दौरान उपायुक्त ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस मुहिम में बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। नशा मुक्ति के लिए सकारात्मक तथा सक्रिय प्रयास करें ताकि हम अपने जिले को बेहतर आदर्श जिला बना सकें।

Advertisements

You missed