Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे देश के साथ-साथ नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयुष्मान भव: कार्यक्रम का आयोजन…

जगबंधु महतो

Advertisements
Advertisements

नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयुष्मान भव: कार्यक्रम का हुआ आयोजन, प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी के साथ वरिष्ठ सहिया ने किया उदघाटन नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे देश के साथ-साथ निमाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयुष्मान भव: कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर अनंत महतो ने बताया कि यह कार्यक्रम आगामी 2 अक्टूबर तक आयोजित होगा कार्यक्रम का उद्घाटन नीमडीह प्रखंड के अंचल अधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव अम्बष्ट एवं वरिष्ठ सहिया फूलमती गोप के हाथों फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

वही जानकारी देकर बताया गया है कि आज कार्यक्रम में लगभग साढ़े चार सौ मरीजों के जांच किए गए, जिसमें मुख्य रूप से कैंसर के मरीजों की जांच ब्लड शुगर, डायबिटीज, हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों के अलावे तमाम अन्य बीमारियों की जांच ब्लड टेस्ट, स्कैनिंग वगैरह करवाकर की गई, वहीं क्षेत्र भर से आए लोगों में इस तरह का आयोजन होने से काफी ज्यादा उत्साह देखा गया। जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर अनंत महतो ने बताया की गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत निर्धारित अस्पतालों में भी करवाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा करवाई जाएगी। मौके पर कार्यक्रम प्रबंधक,सभी सीएचओ, एएनएम, जीएनएम मौजूद रहे ।

Advertisements