Spread the love

यदुवंशी गोप समाज युवा मंच ने फिर एक बार एक असहाय परिवार को मदद में दिया एकता का परिचय।

राजनगर : यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के अध्यक्ष विनोद गोप के आदेशानुसार बुधवार को राजनगर प्रखंड के तुमुंग पंचायत अंतर्गत नागा तुमुंग गाँव मे स्व. अनिल गोप के परिजनों को उनके श्राद्धकर्म के लिए राशन सामग्री पंहुचा कर एक असहाय परिवार की आर्थिक मदद की।
बता दें कि युवा मंच का समाज हित मे निरंतर कार्य चल रहा है।इस क्रम में दो दिन पहले नागातुमुंग गाँव से 55 वार्षिय अनिल गोप की अकस्मात देहांत होने,और उनके परिवार की माली हालात से अवगत कराया था।जिसके बाद व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से यदुवंशी गोप समाज से जुड़े सभी सदस्यों को इसकी जानकारी मिली।वहीं सभी सदस्यों ने आपसी सहयोग से सहायता राशि एकत्रित कर बुधवार को यदुवंशी गोप समाज के युवा सदस्य स्व. अनिल गोप के आवास पहुँच कर राशन सामग्री प्रदान की एवं उनके परिजनों को ढांढस बांधते हुए, उनके आश्रितों को सामाजिक मदद के साथ साथ सरकारी योजनाओं से जोड़ने में मदद करने की बात कही।
बीते  5 अक्टूबर को अनिल गोप की आकस्मिक देहांत हो गया था।उनकी तीन बेटियां व पत्नी है।तीन बेटियां में दो बेटियां का मानसिक सन्तुलन ठीक नही है।उनके परिवार का पालन पोषण करने वाला एकमात्र अनिल गोप था।अनिल गोप अत्यंत गरीबी रेखा से गुजर रहा था।किसी प्रकार मजदूरी कर अपने परिवार को पोषण करता था।अब उनके देहांत के बाद उनकी पत्नी और तीन बेटियों का जीवन अंधकार मय हो गया है।
ऐसे में यदुवंशी गोप समाज युवा मंच ने स्व. अनिल गोप के श्राद्धकर्म के लिए राशन सामग्री उपलब्ध करा कर बहुत बड़ी मदद पहुंचाई है।
वहीं इस मौके पर यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के विष्णुपद गोप,स्यामल गोप,रविन्द्र गोप,निखिल गोप,कपिल गोप ,रविकांत गोप आदि उपस्थित हुए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed