Spread the love

कोजागरी पूर्णिमा पर श्रद्धा भाव के साथ पूजी गई माता लक्ष्मी; व्रतियों ने पूजा अर्चना कर मां से की सुख समृद्धि और वैभव की मंगल कामना . . .

  • सरायकेला : SANJAY

शरद पूर्णिमा कोजागरी पूर्णिमा पर सरायकेला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी मां लक्ष्मी के वार्षिक पूजन उत्सव की धूम रही। इस अवसर पर विशेष कर व्रति महिलाओं ने उपवास व्रत कर विधि विधान के साथ माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हुए अपने और अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि एवं वैभव की मंगल कामना की। इसके तहत सरायकेला के हाट टोला स्थित श्री श्री सार्वजनिक लक्खी पूजा कमेटी की ओर से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें 251 महिला और युवतियों ने खरकाई नदी के जगन्नाथ घाट से कलश में पवित्र जल लेकर गाजे बाजे और माता लक्ष्मी के जयकारे के साथ कलश यात्रा प्रारंभ की। जो तकरीबन डेढ़ किलोमीटर की यात्रा कर मुख्य बाजार क्षेत्र से होते हुए हाट टोला श्री लक्ष्मी मंदिर पहुंची। जहां पुजारी द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना करते हुए माता लक्ष्मी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना शुरू की गई। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में महिला एवं पुरुष भक्तों ने उपवास व्रत का पालन करते हुए माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर सुख शांति समृद्धि एवं धन वैभव की मंगल प्रार्थना की। इस दौरान कमेटी के सभी सदस्यों के साथ-साथ सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी भी कलश यात्रा और पूजन कार्यक्रम में शामिल रहे। मौके पर माता लक्ष्मी के दरबार में माथा देखते हुए उन्होंने क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

Advertisements
Advertisements


इसी प्रकार नवाडीह गांव में श्री श्री सार्वजनिक लक्ष्मी पूजा कमेटी के तत्वावधान पूजा पंडाल में माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। जिसमें पुजारी पंडित प्रभात मिश्रा द्वारा माता की पूजा संपन्न कराई गई। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में गांव की विशेष कर महिलाओं ने उपवास व्रत रखते हुए भोग प्रसाद का चढ़ावा चढ़ाकर माता की आराधना की। मौके पर आयोजक कमेटी के शत्रुघ्न महतो, दिलीप महतो, निरंजन महतो, धर्मेंद्र महतो, सुबोध महतो, अशोक महतो एवं ललित नंदा सहित अन्य सभी ने पूजा संचालन में सराहनीय भूमिका निभाई। हालांकि लग रहे चंद्र ग्रहण के सूतक काल को देखते हुए सभी पूजा स्थानों में अपराह्न 3:00 बजे तक पूजा संपन्न करा ली गई।

Advertisements

You missed