अक्षय नवमी पर श्रद्धा भाव के साथ पूजे गए भगवान श्री हरि विष्णु; आंवला वृक्ष की छांव तले हुई पूजा।
सरायकेला SANJAY: मंगलवार को सरायकेला एवं सीनी सहित आसपास के क्षेत्रों में अक्षय नवमी या आंवला नवमी का त्यौहार श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने स्नान ध्यान कर आंवला वृक्ष के छांव तले बैठकर भगवान श्री हरि विष्णु की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। मौके पर भोग प्रसाद का चढ़ावा चढ़ाते हुए सुख शांति और समृद्धि की मंगल कामना की गई। मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा गुप्त दान भी किया गया।
जिसमें कुष्मांड के माध्यम से गुप्त दान की परंपरा भी देखी गई। इसके बाद आंवला वृक्ष के छांव तले ही शुद्धता के साथ सात्विक भोजन पकाया गया। और आंवला वृक्ष की छांव तले ही बैठकर सामूहिक रूप से लोगों ने प्रसाद एवं भोजन ग्रहण किया।
मान्यता है कि अक्षय नवमी पर आंवला वृक्ष के छांव तले विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने और दान करने से कभी न समाप्त होने वाले अक्षय पुण्य फल प्राप्त होता है।