‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जिले के पांच प्रखंड तथा दो नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न पंचायत/वार्डो में पंचायत स्तरीय शिविर का हुआ आयोजन…
चांडिल प्रखंड के चौका एवं कुकड़ू प्रखंड के चौड़ा पंचायत में आयोजित शिविर में विधायक सबिता महतो एवं उपायुक्त रविशंकर शुक्ला हुए उपस्थित…
सरायकेला: संजय मिश्रा ।
“आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सरायकेला प्रखंड के पांड्रा, राजनगर प्रखंड के जोनबनी, गम्हारिया प्रखंड के बीरबांस, चांडिल प्रखंड के चौका तथा कुकड़ू प्रखंड के चौड़ा पंचायत में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही नगर परिषद कपाली के वार्ड संख्या 10 तथा नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या 18 में शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया। चांडिल प्रखंड के चौका एवं कुकड़ू प्रखंड के चौड़ा पंचायत में आयोजित शिविर में बतौर मुख्य अतिथि ईचागढ़ विधायक श्रीमती सबिता महतो तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक एवं उपायुक्त एवं अन्य अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती सबिता महतो ने कहा कि सरकार अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं की लाभ पहुंचाने के उदेश्य से राज्य के सभी पंचायत में शिविर आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गांव के विकास तथा ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण पंचायत स्तर पर करने का कार्यक्रम कर शिविर के माध्यम से कर रही है। शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर अपने योग्य योजनाओं के लाभ हेतू आवेदन करें। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी साझा कर शिविर में लगाए गए
विभिन्न स्टॉल पर भ्रमण कर अपने योग्य योजनाओं के लाभ हेतू आवेदन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिविर में ना सिर्फ कल्याणकारी योजनाओं के लाभ बल्कि अन्य समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है, अपनी समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन संबंधित विभाग के स्टॉल पर दे सकते है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी लाभुकों के बीच फलदार पौधा वितरण कर संम्मानित किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल गिरजा शंकर महतो, प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के क्षेत्रीय पदाधिकारी तथा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
विभिन्न पंचायतों में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन तथा निष्पादित मामले:-
सरायकेला (पांड्रा)- 2023 आवेदन/ निष्पादन 1063.
राजनगर (जोनबनी)- 1160 आवेदन / निष्पादन 456.
गम्हरिया (बीरबांस)- 1413 आवेदन/ निष्पादन 220.
चांडिल (चौका)- 1603 आवेदन/ निष्पादन 467.
कुकड़ू (चौड़ा)- 1795 आवेदन/ निष्पादन 358.
नगर परिषद कपाली (वार्ड सं.- 10)- 156 आवेदन/ निष्पादन 00.
नगर निगम आदित्यपुर (वार्ड सं.- 18)- 156 आवेदन/ निष्पादन 00.