Spread the love

रास्ता बंद कर बीजीआर कंपनी द्वारा कोयला लोडिंग का ग्रामीणों ने क्या विरोध…

शिकारीपाड़ा : सयुब अंसारी

Advertisements
Advertisements

शिकारीपाड़ा:दुमका रामपुरहाट रेल मार्ग के हरिनसीघा पाकदहा रेलवे स्टेशन का कोयला लोडिंग के लिए सरकार द्वारा बीजीआर कंपनी को आवंटित लोडिंग साइट का विरोध बढ़ता जा रहा है बताते चले कि ग्रामीणों के भारी विरोध के बावजूद कंपनी द्वारा दबाव बनाकर रेलवे स्टेशन पर कार्य कर रहे हैं

लेकिन ग्रामीणों का विरोध थमने के बजाय और बढ़ता जा रहा है ग्रामीण लगातार कॉल कंपनी एवं बीजीआर कंपनी का विरोध कर रहे हैं शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के प्रभावित गांवों के ग्रामीणों ने नव वर्ष के पहले ही दिन हरिसिंघा रेलवे स्टेशन जाने के रास्ते में जगह-जगह पर पत्थर तथा बस लगाकर चूड़का लगाते हुए जनता कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है लगाए गए बस बल्ले में यह लिखा गया है कि ग्राम सभा की अनुमति के बगैर कोयला गाड़ी घुसना वर्जित है

Advertisements

You missed