Spread the love

केंद्र सरकार के बनाए कानून के विरोध में ट्रक चालकों ने सड़क जाम कर किया विरोध

जगबंधु महतो गम्हरिया:

Advertisements
Advertisements

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए नए सड़क दुर्घटना कानून को लेकर तीन दिन तक भारत बंदी के आहवान पर मगंलवार को टाटा कांड्रा मुख्य सड़क को गम्हारिय घोड़ा बाबा मंदिर के समीप ट्रक चालकों ने जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

सड़क जाम की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर तीन घंटा बाद सड़क जाम को हटाया गया।

सड़क जाम होने से दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस जाम टेम्पो से जा रहे स्कूल के बच्चे, एम्बुलेंस, जलाने ले जा रहे शव भी इस जाम मे फसा हुआ था। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से हिट एंड रन को लेकर नई परिवहन नीति में बड़ा बदलाव किया गया है।

धारा 304 ए के तहत सड़क दुर्घटना में दोषी पाए जाने पर चालकों और परिचालकों को 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। जो चालकों को रास नहीं आ रहा है। ट्रक सड़क किनारे ही लगा दिया है। विरोध कर रहे ट्रक चालक ने बताया कि सरकार द्वारा जो काला कानून को लागू किया जा रहा है।

उसे वापस लिया जाय। अगर हमलोगों के पास सात लाख रुपया रहता तो ट्रक नहीं चलाते बल्कि कोई व्यापार करके परिवार का भरण पोषण करते। हमलोग एक माह तक ट्रक चालते है। उसके एवज में मालिक द्वारा छह से सात हजार रुपए का वेतन दिया जाता है। तीन दिनों तक हड़ताल जारी रहेगा। जबतक इस मुद्दे पर फैसला सरकार नहीं लेती है ।

कोई भी चालक ट्रक नहीं चलाएंगे। इधर सड़क जाम रहने की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर रहे ट्रक चालकों को समझा-बुझाकर तीन घंटे बाद सड़क जाम को हटाया।

Advertisements

You missed