Spread the love

श्रीरामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर बैठक गौशाला परिसर में, 22 जनवरी को शोभायात्रा नगर भ्रमण को लेकर चर्चा…

चाकुलिया : विश्वकर्मा सिंह 

Advertisements
Advertisements

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित गौशाला परिसर में बुधवार को आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर बैठक किया गया. बैठक में शोभायात्रा की तैयारी को लेकर विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा किया गया.

बैठक में लोगों ने आगामी 22 जनवरी को चाकुलिया में सड़क किनारे बसे मांस मछली की दुकानो को बंद करने का आग्रह किया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि चाकुलिया को भव्य रूप से सजना है और झांकी के साथ राम दरबार का भव्य शोभायात्रा निकालना है. यह शोभायात्रा कीर्तन मंडली के साथ पुराना बाजार दुर्गा मंडप से शुरू होकर बाजार भ्रमण करते हुए नागा बाबा मंदिर पहुंचकर समापन होगी.

समापन के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा. इस भव्य शोभा यात्रा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. शोभायात्रा में आतिशबाजी की जायेगी. चौक पर पेयजल की व्यवस्था करना. इसकी तैयारी को लेकर मायके के माध्यम से प्रचार प्रसार करना है. बैठक के अंत में इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर श्री राम मंदिर शोभायात्रा समिति का गठन किया गया.

इस दौरान सर्वसम्मति से संयोजक शंभू नाथ मल्लिक, सह संयोजक विनीत रूंगटा, पवन अग्रवाल और पतित पावन दास, कोषाध्यक्ष आलोक लोधा, सह कोषाध्यक्ष राजेश लोधा ओर साधन मल्लिक, महिलाओं की भागीदारी के लिए महिला नेत्री रूप में पद्मश्री जमुना टुडू को चुन लिया गया.

इस मौके पर लक्ष्मी नारायण दास, राजीव तिवारी, सुभाष लोधा, संजय लोधा, संजय दास, मनोज शर्मा, गौरी शंकर साव, कमल कांत प्रमाणिक, विक्रम लोधा, चंदन शीट, गौतम दास, राणा मल्लिक, अनु शर्मा, मुन्ना भारती, मनतोष शीट, पवन सिंह, धीरज सिंह, बिक्रम बारीक, नीतीश आनंद, मनोज महतो, संजीव दास, राजेश नमाता, संदीप चांद, महादेव महतो, मनीष कुमार, राणा गोप, गुड्डू तिवारी, विक्की मल्लिक, अंगद सिंह, रोहित पति आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed