कोलकत्ता के बिपलब बरुआ की पिता स्वर्गीय मनोरजं बरुआ की पुण्यतिथि पर रोटी बैंक दुमका की ओर भोजन खिलाया गया…
दुमका ब्यूरो : मौसम कुमार
रविवार को कोलकाता बिपलब बरुआ के पिता मनोरंजन विपलब 16 वां पुण्यतिथि पर रोटी बैंक दुमका की ओर से शहर के नेत्रहीन आवासीय विद्यालय क्षी अमड़ा दुमका ,बस स्टेंड एवं रेलवे स्टेशन में गरीब व असहाय लोगों को पूरी-सब्जी,मिठाई,केक,बिस्किट एवं अन्य नमकीन का वितरण गया।
मौके पर रोटी वैंक दुमका के संचालक सह सामाजिक कार्यकर्ता जतिन कुमार ने कहां की जरुरतमंदों के बीच भोजन मिलने से गरीब महिला पुरुष के चेहरे खिल उठे।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू बाक्शी,प्रीति प्रिया, नेत्रहीन आवासीय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य शिवनाथ महतो ,नरेंद्र कुमार,राहुल कुमार ,देवदत्त आदि मौजूद थे।
Related posts:
