Spread the love

बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ जागरूकता रथ को उपायुक्त ने दिखाया हरी झंडी…

मौसम गुप्ता। दुमका: उपायुक्त श्री आंजनेयुलु दोड्डे ने समाहरणालय परिसर, दुमका से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने कहा कि यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत में पहुंचकर बेटी की महत्ता और पढ़ाई के महत्व के संबंध में ग्रामीणजनों को जागरूक करने का कार्य करेगा। यह जागरूकता रथ पूरे एक माह तक जिले के भ्रमण पर रहेगा। इसके साथ ही विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रताड़ना और यौन शोषण के प्रति जागरूक किया जायेगा।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने कहा कि इन सभी चीज के लिए कानून बना हुआ है। परंतु, जानकारी के आभाव में महिलाएं अपने प्रति होने वाले हिंसा का न्याय नहीं ले पाती हैं। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर हस्ताक्षर एवं शपथ अभियान का भी शुभारंभ किया गया। उपायुक्त ने सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर शपथ ग्रहण कराया एवं हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की।बारी-बारी से सभी वरीय पदाधिकारी ने हस्ताक्षर कर महिलाओं को सशक्त होने का संदेश दिया।

इस दौरान निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, झारखंड ,उप विकास आयुक्त, दुमका, निदेशक डीआरडीए, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सीडीपीओ, जिला समाज कल्याण कार्यालय के कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed