आईटी क्षेत्र में अवसर विषय पर इंफोसिस के सीनियर डायरेक्टर दिलीप कुमार श्रीवास्तव के विचार…
अर्जुन कुमार नामकुम: सक्सेस में नाॅलेज के साथ बिहेविययिल कम्यूनिकेशन अहम वैश्विक स्तर पर तकनीक में परिवर्तन लगातार हो रहा है। मानवीय कुशलता और तकनीकी आवश्यकता के बीच में अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आईटी की मांग के अनुरुप प्रोफेसनल को अपने में बदलाव लाना काफी चुनौतीपूर्ण है। बदलाव के अनुसार अपनी कुशलता को प्रूव और इंप्रूव करनेवालों का ही आईटी क्षेत्र है। उक्त बातें इंफोसिस के सीनियर डायरेक्टर और एनआरआई दिलीप कुमार ने कहीं। वह अमेरिका में नाॅर्थ कोरोलिना में निवास करते है। अपने बिजनेस के सिलसिले में भारत आये थे।
उन्होंने विशेष भेंट में आईटी प्रोफेसनल की संख्या एवं उसमें क्वालिटी तथा मांग के बीच के अंतर पर बातचीत की। दिलीप कुमार ने बताया कि छोटे शहरों के प्रोफेसनल के पास नाॅलेज एवं अच्छे इंस्टयूशन का एक एक्सट्रा ऐज होता है, लेकिन इसे केस स्टडी, मल्टीडाइमेंशनल एप्रोच, कम्यूनिकेशन और बिहेवियर के साथ जोड़ लिया जाए, तो जीवन में सफलता निश्चित है। सबसे महत्वपूर्ण एक आईटी प्रोफेसनल में स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ सेल्फ मोटिवेशन का गुण हो। इसके साथ प्रोब्लम साॅल्विंग स्किल, टाइम मैनेजमेंट के साथ सुनने की काबिलियत होनी चाहिए।
आईटी में नौकरी कैसे पाएं ? दिलीप कुमार ने बताया कि यदि आप आईटी कार्य में रुचि रखते हैं, तो कोर्स के अलावा सर्टिफिकेशन, नेटवर्किंग, अपने आइटी स्किल को बेहतर करने की सोचे। पहले चरण में नौकरी खोजना जरूरी है। नौकरी मिलने के बाद उसको बेहतर करने पर काम करना चाहिए। उन्होंने बताया कि हम अगले पांच वर्षों में कई संगठनों, व्यवसायों और उद्योगों में क्लाउड कंप्यूटिंग में बड़े बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं। क्लाउड कंप्यूटिंग के विकल्पों में भी अधिक प्रगति होगी, जिसमें एज कंप्यूटिंग और फॉग कंप्यूटिंग शामिल हैं।
आईटी सेक्टर में जाॅब की संभावना बहुत है। आईटी में करियर का मतलब किसी स्टार्टअप या प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता के लिए काम करना नहीं है। आईटी पेशेवर निजी, सार्वजनिक और गैर-लाभकारी क्षेत्रों में नौकरियों के साथ विभिन्न उद्योगों में काम करते हैं। आईटी पेशेवरों के लिए डाटा एनालाइसिस, क्लाउड कंप्यूटिंग, एआई एंड मशीन लर्निंग, साइबर सुरक्षा, रोबोटिक, दूरसंचार आदि क्षेत्र है।
वर्तमान में आईटी सेक्टर काफी विस्तृत है। संभावना को अवसर में और अवसर को सफलता में बदलने के लिए साॅफ्ट स्किल को बेहतर करने की जरूरत है।
एआई यानी आॅटिफिसियल इंटेलिजेंस के दौर में हियूमन काॅम्यूनिकेशन एक सशक्त टूल है, इसमें इमोशन, रिलेशन और स्प्रिचियूल इंटेलिजेंस को जोड़ दिया जाए, जो अवसर निर्माण करना कठिन नहीं होगा। एक आईटी प्रोफेसनल में क्या होना चाहिए ? एक आईटी प्रोेफेसनल में परिश्रम के साथ बदलाव को भांपने एवं उसके अनुरूप अपनी रणनीति में बदलाव का साहस होना चाहिए। ऐसे में इंतजार एक बेहतरीन विकल्प है, जो हमको सक्षम बनाता है और आत्मनिर्भरता की ओर ले जाता है। आपकी डिग्री आपको अपने करियर के लिए तैयार करेगी, लेकिन नौकरी पर आपके अनुभव एवं आपको उद्योग की समझ के साथ दक्षता ही आपको और भी आगे ले जाएंगे।