Spread the love

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर पीडीजे ने अधिकारियों के संग की बैठक…

सरायकेला – संजय मिश्रा । नालसा, नई दिल्ली और झालसा, रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा व्यवहार न्यायालय सरायकेला में आगामी 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके सफल आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने सभी बैंक अधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के साथ बैठक की। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में वादों का निष्पादन करने की दिशा में प्रयास करने को कहा। जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने बीते 9 दिसंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में जो prelitigation cases निष्पादित हुए थे, उस आंकड़े को पार करते हुए उससे कम से कम बीस प्रतिशत अधिक वाद के निपटारे की बात कही।उपस्थित बैंक पदाधिकारियों एवं SDPO सरायकेला ने अधिक से अधिक संख्या में सम्बन्धित वादों का निपटारा किये जाने की बात कही। वहीं बैठक में LDM सरायकेला बिरेन सीत तथा अन्य बैंक SBI, Central Bank of India, Bank of India, Canara Bank, Jharkhand Gramin Bank, Bandhan Bank आदि के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने आगामी 9 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल करने के लिए अधिक से अधिक वादों के निष्पादन हेतु अधिक से अधिक संख्या में पहचान कर बैंको में चल रहे वादों के सम्बन्धित व्यक्तियों को नोटिस करने का पूर्ण प्रयास करने का आश्वासन दिया। बैठक का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव श्रीमती अनामिका किस्कु द्वारा किया गया।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…