Spread the love

महाशिवरात्रि के अवसर पर हर भोला हर भोला संकीर्त्तन का हुआ आयोजन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव शिष्य परिवार सरायकेला के तत्वावधान में सरायकेला प्रखंड के विभिन्न गावों में भक्ति भाव से हर भोला हर भोला, भोला भोला हर हर संकीर्त्तन का आयोजन किया गया।

सरायकेला खरसावां जिले के सरायकेला, जगन्नाथपुर, नारायणपुर, हातिया, सीनी, बरडी, पांड्रा, डांगरडीहा, जोजो, हेंसा, बुरुडीह, तेंतलटांड, कोलाबीरा, गम्हरिया, बीरबांस, लकड़बाद, कांड्रा, चांडिल व आदित्यपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों में शिव शिष्य परिवार द्वारा हर भोला हर भोला संकीर्त्तन का आयोजन किया गया। इसके तहत भक्तों व गुरु भाई बहनों द्वारा हर भोला हर भोला, भोला भोला हर हर, हर शिव हर शिव, शिव शिव हर हर का अनवरत जाप किया गया।

संकीर्तन में जिले के दर्जनों गुरु भाई बहन शामिल हुए। बताया गया कि भगवान शिव ही गुरु है, गुरु ही शिव है। मौके पर बरखा दीदी, अर्चित आनंद, विमल सिंहदेव, सुषमा दीदी, सुरेश, शैलेश, दिनेश, लतिका, मनसा प्रधान, अनिता देवी, सावित्री, मालती, हेमलता, पंकज, विष्णु, पूजा, विनोती, रंपा, हीरालाल, सुरेश, पद्मा, ज्योति देवी व रेणुका देवी समेत अन्य गुरु भाई बहन शामिल हुए।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…