Spread the love

चाकुलिया में तीन दिवसीय मां तारा मंदिर का 17वां वार्षिक महोत्सव हुआ शुरू, गाजे बाजे के साथ निकला भव्य कलश यात्रा

Advertisements
Advertisements

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित गौरपाड़ा में शास्त्री संघ के तत्वावधान में बुधवार से मां तारा का 17वां तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव धूमधाम से शुरू हुआ. इस अवसर पर पक्का घाट तालाब में पूजा अर्चना के बाद गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं अपने माथे पर जल से भरा कलश लेकर चल रही थीं. कलश यात्रा में विधायक समीर कुमार मोहंती भी शामिल हुए. मुख्य सड़क और धर्मशाला रोड होते हुए यह कलश यात्रा मां तारा के मंदिर पहुंची. इसके बाद बामदेव की पूजा प्रारंभ हुई. कलश यात्रा में तारापीठ के तांत्रिक संतोष बाबा, संघ के अध्यक्ष मुनेश्वर पोलाई, गौरी शंकर दास, देवाशीष दास, नाडु राय, रंजीत दास, मलय रूहीदास, बबलू साव, मोनु पोलाई, धूषण बारिक, सपन पोलाई, नील दास समेत अनेक लोग शामिल थे. पहले दिन मां तारा की पूजा, चंडी पाठ, मां का अन्न भोग, मां तारा, बामदेव और शिव बाबा की संध्या आरती और कामख्या तांत्रिक द्वारा हवन कार्यक्रम संपन्न होंगे. इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए संघ के पदाधिकारी और सदस्य जुटे हुए हैं.

Advertisements