Spread the love

कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को सौंपा ज्ञापन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नगर आगमन पर सरायकेला-खरसावां कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार ने जमशेदपुर स्थित राजेन्द्र विद्यालय में नवमी वर्ग में अध्ययनरत 68 से अधिक विद्यार्थियों को 1, 2, से 5 अंक से फेल करते हुए 10वीं कक्षा में प्रोन्नती से वंचित कर दिया है. इस मामले को लेकर अंबुज कुमार ने अभिवावकों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को ज्ञापन सौंपते हुए मामले से अवगत कराया.

अभिभावक एवं विद्यार्थी 10वीं कक्षा में प्रमोट करने की मांग स्कूल प्रबंधन से कर रहे हैं जिस पर स्कूल प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है. इससे बच्चों का एक वर्ष बर्बाद होने का डर बना हुआ है. अंबुज कुमार ने इन बच्चों को प्रमोट करने के लिए मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए नितीसम्मत कार्रवाई का भरोसा दिया है.

अंबुज कुमार ने खरकई नदी में चेक डैम बनाकर जल संकट का हल निकाले की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई. टैंकर की संख्या बढ़ाकर पूरे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में नि:शुल्क पेयजल आपूर्ति की मांग की. समस्यायों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए मुख्यमंत्री ने निदान का भरोसा दिया.

Advertisements

You missed