सरायकेला-खरसावां जिले के सीमावर्ती क्षेत्र गैरेज गांव में इन दिनों शरारती तत्व मरम्मत के लिए आने वाले गाड़ियों को अपना निशाना बना रहे हैं. जिसे लेकर गैरेज मालिक निर्मल र्गैरेज न्यूनियन से नाराजी व्यक्त करते हुये क्षतिग्रस्त राशि की मांग की ।
सरायकेला-खरसावां जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बिष्टुपुर थाना स्थित गैरेज गांव में इन दिनों शरारती तत्व मरम्मत के लिए आने वाले गाड़ियों को अपना निशाना बना रहे हैं. जहां आए दिन उनके द्वारा गाड़ियों के शीशे तोड़े जा रहे हैं. इसके अलावा पार्ट्स भी क्षतिग्रस्त किए जा रहे हैं. जिससे गैरेज गांव के गैरेज संचालकों के बीच दुविधा उत्पन्न हो गई है. संचालकों का कहना है कि इस हरकत से उन्हें जितनी आमदनी नहीं हो रही है, उससे ज्यादा उन्हें जेब से भरना पड़ रहा है. साथ ही ग्राहकों की नाराजगी अलग झेलनी पड़ रही है. हालांकि इस संबंध में गैरेज संचालकों ने बिष्टुपुर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. बावजूद इसके अब तक कोई कार्यवाई नहीं हो रहा है. जिससे गैरेज संचालकों में नाराजगी देखी जा रही है.
वहीं गैरेज गांव स्थित झारखंड मजदूर यूनियन के खिलाफ भी गैरेज संचालकों में नाराजगी देखी जा रही है. संचालकों ने बताया, कि गैरेज गांव के सुरक्षा की जिम्मेदारी झारखंड मजदूर यूनियन के जिम्मे है. ऐसे में जब उनके द्वारा ही उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराया जा रहा है, तो ऐसे यूनियन में रहने से क्या फायदा. हालांकि इस संबंध में जब हमने यूनियन के अध्यक्ष आर्थिक महतो से संपर्क साधने का प्रयास किया, तो उन्होंने आने में असमर्थता जताई.