जमशेदपुर(दीप) : जमशेदपुर के सभी थानों में निजी चालकों को हटाकर गृह रक्षकों को रखने की मांग को लेकर रविवार को झारखंड गृह रक्षक चालक संघ के प्रतिनिधि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिले. इस दौरान संघ ने उन्हे लिखित आवेदन सौंप कर उनके समक्ष अपनी मांगों को रखा. संघ के जिलाध्यक्ष अंजना नंदन पांडे ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा सभी थानों में ज्यादा से ज्यादा गृह रक्षक चालक की नियुक्ति का आदेश दिया गया है. शहर में लगभग सभी थानों में निजी चालकों से काम लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई थानों में निजी चालक काफी समय से काम कर रहे हैं, ऐसे में यह संभावना है कि इन चालकों की पहचान इलाके में गलत कार्य करने वालों से भी होगी. थाना की गोपनीयता भंग होने की भी संभावना रहती है. उन्होंने बताया कि कोल्हान डीआईजी की ओर से यह आदेश दिया गया है कि सभी थानों में गृह रक्षक चालकों की नियुक्ति की जाये. जमशेदपुर के गृह रक्षक चालक काम के आभाव में बैठे रहते हैं. इसलिए उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष अपनी मांगों को रखा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने इसको लेकर आश्वासन भी दिया है.
Advertisements
Advertisements