सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) : जिला समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टैलिकॉम समिति की बैठक की गई। बैठक में डीसी ने मोबाईल टावर अधिष्ठपान हेतु शर्तों की जानकारी प्राप्त की।
बताया गया कि मोबाइल टावर कंपनी आवश्यक दस्तावेजों के साथ टावर लगाने के लिए आवेदन कर सकती है। जिला टेलिकॉम समिति के द्वारा सभी दस्तावेजों का सत्यापन संतोषजनक पाए जाने पर मोबाइल कंपनी द्वारा टावर लगाया जा सकता है। जिले में टावर लगाने के लिए अनुमत स्थानों की जानाकरी देते हुए बताया गया कि जिलांतर्गत अवस्थित सभी प्रकार के रिहाईशी, बहुमंजिली इमारतों,औद्योगिक व्यवसायिक भवनों,संस्थागत भवनों व खाली जमीन पर टावर की अधिष्ठापना की जा सकती है। बताया गया टावर हेतु ऑनलाईन आवेदन के साथ नगर पालिका क्षेत्र के लिए 20 हजार रूपये प्रति टावर, नगर पंचायत क्षेत्र के लिए 15 हजार रूपये प्रति टावर तथा पंचायत समिति क्षेत्र के लिए 10 हजार रूपये प्रति टावर की राशि निर्धारित है। आवेदन अस्वीकृत हो जाने की स्थिति में 5000 रूपये कटौती के पश्चात बाकी राशि आवेदक को वापस कर दिए जाएंगे। बैठक में यूआईडी डीपीओ राकेश दीप ने टावर कंपनियों द्वारा ऑनलाईन इंटिग्रेटेड पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली आवेदन व उसके निष्पादन की पूरी विस्तृत जानकारी दी। बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग झारखंड राँची के निर्देशानुसार आवेदन की विवरणी एवं संलग्न दस्तावेज की सत्यता की जाँच हेतु जिला स्तरीय टेलिकॉम समिति के प्राधिकृत सदस्यों के द्वारा की जाएगी। डीसी ने यूआईडी डीपीओ को समिति के सदस्यों को उनके लॉगईन में लंबित आवेदनों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई,डीएसपी हेड क्वार्टर चंदन कुमार वत्स,डीआईओ किशोर प्रसाद, सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी प्रियंका सिंह,यूआईडी के डीपीओ राकेश दीप,नगर के ईओ रमेश गुप्ता व बीएसएलएन के एसडीओ समेत अन्य उपस्थित थे।