Spread the love

बहरागोड़ा में हर्षोल्लास से साथ मनाया गया सरहुल पर्व, आदित्य प्रधान ने कहा- सरहुल पर्व हमें प्रकृति व संस्कृति से जोड़े रखता है

(देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड के राजलाबांध पंचायत के राजलाबांध गांव में प्रकृति पर्व सरहुल मनाया गया. इस कार्यक्रम में तीनों राज्यों से सैंकड़ों के संख्या में कई आदिवासी समुदाय के श्रद्धालु एकत्रित हुए हैं और पारंपरिक वेशभूषा में पारंपरिक नृत्य के साथ सरहुल मनाया. इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य सह क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सदस्य आदित्य प्रधान शामिल हुए. पारंपरिक भादोय यत्रो के सात श्रद्धालु के साथ नित्य किया. इस दौरान आदिवासी उरांव सरहुल पूजा समिति को तथा आदिवासी उरांव समाज के लोगों से मिलकर उन्हें सरहुल की बधाई दिया एवं शोभायात्रा में शामिल हुई. सरहुल में लोगो को संबोधित करते हुए आदित्य प्रधान ने इस पावन सरहुल कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए आदिवासी समाज सरहुल पूजा समिति को विशेष रूप से आभार प्रकट किया. साथ ही सरहुल की महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि सरहुल मूल रूप से प्रकृति की पूजा जनजातीय समुदाय के द्वारा किए जाने वाला प्रमुख पर्व है जो की नई फसल कटाई से संबंधित है.

You missed

दुमका : काठीकुंड थाना क्षेत्र में 3 मार्च को महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में तीन गिरफ्तार…