मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ बाल संसद का पूरा हुआ गठन. संस्कृति सिंह बनी शिक्षा मंत्री…
विद्यालय सहित शिक्षा एवं शिक्षार्थी हित समर्पित होकर कार्य करने की बाल संसद मंत्रिमंडल ने ली शपथ…
सरायकेला संजय मिश्रा । कुमार विजय प्रताप सिंहदेव मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सरायकेला में बाल संसद के गठन की प्रक्रिया पुरी की गई। शुक्रवार को पूरे लोकतांत्रिक तरीके से हुए मतदान प्रक्रिया में शीतल महान्ता प्रधानमंत्री एवं सविता सरदार उप प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित हुई थी। सोमवार को तय शेड्यूल के अनुसार विद्यालय में मंत्रिमंडल का विस्तार एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसे लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।
विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक की उपस्थिति में मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया और मंत्री पद बांटे गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नारायण कुमार ने बाल संसद मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य मंत्री शिखा पडिहारी, स्वच्छता मंत्री अंजलि कर मोदक, सुरक्षा एवं न्याय मंत्री साहित्यिका प्रधान, पोषण मंत्री अंजलि मुंडरी, उपस्थिति मंत्री सुषमा पड़िहारी, शिक्षा मंत्री संस्कृति सिंह, कौशल विकास मंत्री खुशी डोगरा, पर्यावरण मंत्री आशा पड़िहारी, खेलकूद एवं सांस्कृतिक मंत्री मोती लोहार तथा संचार एवं संपर्क मंत्री सुरैया सोय को बनाया गया।
इसके बाद विधिवत रूप से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण कराया गया। उसके बाद बारी-बारी से सभी मंत्रियों ने शपथ लिए और पूरी आस्था और विश्वास के साथ अपने दायित्व के निर्वहन करने की बात कही। मौके पर उपस्थित छात्र छात्राओं ने सभी मंत्रियों का स्वागत ताली बजाकर किया।विद्यालय के चुनावी साक्षरता क्लब के शिक्षक गणेश चंद्र बानरा के द्वारा बच्चों को शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर कामदेव महतो, मनोज कुमार, श्रीमती मीनाक्षी रजक, कुमारी जय श्री, सुभाषित महतो, सुश्री सुजाता बेसरा, श्रीमती सुकमति जामुदा सहित अन्य शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहे।