Spread the love

जिला समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला ने किया रवाना…

जागरूकता रथ के माध्यम से सभी प्रखंड के विभिन्न मुख्य चौक-चौराहो, सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में ऑडियो/वीडियो प्रसारित कर लोगों को मतदान के प्रति किया जायेगा जागरूक: अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला।

सरायकेला। जिला समाहरणालय परिसर से मंगलवार को निर्वाची निबंधक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सुनील कुमार प्रजापति एवं जिला कल्याण पदाधिकारी गोपी उरांव ने टीवी स्क्रीन, वीआर यंत्र, ध्वनि विस्तारक यंत्र युक्त मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहन जिला के सभी प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कर आम लोगों को ऑडियो-वीडियो के माध्यम से मतदान के महत्व व आगामी 13 मई को सिंहभूम तथा खूंटी लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा 25 मई को रांची लोकसभा निर्वाचन संसदीय क्षेत्र में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित करेगा।

Advertisements
Advertisements

मौक़े पर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने कहा कि वैन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जागरूकता वाहन के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण चौक-चौराहों व भीड़भाड़ वाले जगहों पर ऑडियो-वीडियो संदेश को प्रसारित किया जायेगा। मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि वाहन नियमित रूट चार्ट के अनुसार जिला के सभी प्रखंड में मतदाताओं को मतदान तिथि पर मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा।

मौके पर नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी नंदन उपाध्याय एवं अन्य उपस्थित रहे।

मतदान तिथि:-
13 मई 2024- सिंहभूम तथा खूंटी लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र।
25 मई 2024- रांची लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र।

Advertisements

You missed