Spread the love

चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, मैट्रिक और इंटर के प्रथम टॉपर को किया गया सम्मानित

(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर प्रखंड के 20 विद्यालयों के मैट्रिक और इंटर के प्रथम टॉपर को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बीडीओ आरती मुंडा और सीओ उपेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से मैट्रिक और इंटर के प्रथम टॉपर को प्रशस्ति पत्र, डिक्शनरी, दीवार घड़ी और कलम देकर सम्मानित किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि इतने कम संसाधन में बेहतर प्रदर्शन करने में विद्यार्थी, शिक्षकों और अभिभावकों का विशेष योगदान है. छात्र और छात्राओं ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि बड़े लक्ष्य को पाने के लिए छोटी इच्छाओं का बलिदान देना पड़ता है. सफलता किसी एक व्यक्ति के प्रयास से नहीं मिलती है. सामूहिक प्रयास से सफलता प्राप्त होती है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा ने कहा कि सभी विद्यार्थी आगे चल कर मेहनत करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें. पूरे समाज के प्रयास के परिणाम से ही व्यक्ति सफल हो सकता है. उन्होंने कहा की सभी विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करे तो एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी. इस मौके पर प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौरी शंकर साव, रंजित दास, प्रधानाध्यापक सुभाष महतो, साधन पानी, सुमित्रा मांडी, नितू हेंब्रम, सोमाय मांडी, शशी कुमार शर्मा, मिर्ज़ा टुडू, सुभाशीष चौघरी, चंडी चरण घटवारी, लक्ष्मी पद गोप, सिंपल शर्मा, अभिषेक साहा, सूरत महापात्र समेत अनेक अभिभावक उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed