Advertisements


धनबाद /जमशेदपुर। कदमा में हुई दर्दनाक मौत का तांडव के मुख्य आरोपी दीपक कुमार की गिरफ्तारी धनवाद में हुई। हलांकी पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की अधिारिक पुष्टी नही की है । बता दे की बीते सोमवार की रात एक खौपनाक रात थी । आरोपी दीपक कुमार ने कदमा स्थित अपने ही आवास में अपनी पत्नी सहीत दो बेटी को गला रेत कर हत्या और ट्यूशन टीचर की भी हत्या कर शहर में हड़कम्प मचा दिया । घटना के कारणों का अबतक पता नही चल सका । हलाकी कदमा पुलिस चारों हत्या के आरोपी दीपक कुमार की गिरफतारी को लगकर शुक्रवार को इस्तेहार जारी की थी । विशेष सूत्र के अनुसार दीपक कुमार को धनवाद पुलिस नेे गिरफ्तर कर लिया है । हलाकि इस मामले की अभी तक अधिकारीक पुष्टी नही हुई है ।
Related posts:
सरायकेला:झारखंड आंदोलनकारी सम्मान समिति ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के माध्यम से प्रधानमंत्री एव...
JAMSHEDPUR NEWS -माधुरी दीक्षित फैन पप्पू सरदार नेे दुुर्गा पूजा के अवसर पर माताआों, बहनों को101 चुन...
SARAIKELA NEWS : वरीय क्षेत्रीय निदेशक ने काशी साहू महाविद्यालय स्थित इग्नू स्टडी सेंटर का किया निरी...
