चाकुलिया थाना क्षेत्र से 35 लाख रुपए का गांजा जब्त, एक गिरफ्तार बाकी संलिप्त अन्य अभियुक्त की तलाशी जारी
(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया थाना क्षेत्र के भोंडोसोल स्थित टीकाराम सोरेन के घर से पुलिस ने अभियान चलाकर 66.9 किलोग्राम गांजा जप्त कर टीकाराम सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जप्त गांजा का बाजार में अनुमानित मूल्य लगभग 35 लाख रुपए बाताया जा रहा है. उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चाकुलिया थाना क्षेत्र के एक घर में बड़े पैमाने में गांजा की खरीद बिक्री की जा रही है. इस सूचना के बाद सीडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर सोमवार की रात छापामारी अभियान संचालित किया गया. इस छापामारी अभियान के दौरान पुलिस ने भोंडोशोल स्थित टीकाराम सोरेन के घर से 32 पैकेट गांजा को बरामद किया. बरामद गांजा का वजन 66.9 किलोग्राम है. उन्होंने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति टीकाराम सोरेन को गिरफ्तार किया गया है. बाकी संलिप्त अन्य अभियुक्त की तालाशी जारी है. सीनियर एसपी ने बताया कि यह गांजा का खेप उड़ीसा से चाकुलिया लाया गया था. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा का व्यापार कैसे हो रहा है. इस मामले को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और गांजा की सप्लाई कहां-कहां हो रही है, इसकी भी जानकारी ली जा रही है. संवाददाता सम्मेलन के दौरान ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार समेत अन्य मौजूद थे.