Spread the love

हरि नाम संकीर्तन महायज्ञ में शामिल हुए स्थानीय विधायक दशरथ गागराई; कलियुग में श्री हरि नाम ही उद्धार के लिए ही एकमात्र सहारा: गागराई…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। कुचाई प्रखंड अंतर्गत कुंजाडीह टोला बालिजुडीह गांव में चल रहे 16 प्रहार हरि नाम संकीर्तन के अंतिम दिन स्थानीय विधायक दशरथ गागराई व सांसद प्रतिनिधि विजय महतो पहूंचे। विधायक दशरथ गागराई ने श्री हरि मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र के शुख शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना की। इस दौरान विधायक ने संकीर्तन मंडलियों के साथ मंदिर में परिक्रमा करते हुए राधा गोविंद का नाम जाप किया।

मौके पर विधायक श्री गागराई ने कहा कि कलियुग में श्री हरि नाम संकीर्तन ही कलयुगी जीवों के उद्धार के लिए ही एकमात्र सहारा है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण कभी किसी का अमंगल नहीं चाहते। वह तो करुणा के‌ सागर है। एवं कृपानिधान है। दल पुर्णिमा के शुभ अवसर पर कुंजाडीह टोला बालिजुडीह गांव में हरि नाम संकीर्तन की विधिवत शुभारंभ मंगलवार शाम को गंधादिवास एवं बुधवार को महायज्ञ नाम जाप का आरंभ हुआ। जिसका शुक्रवार को विधिवत धुलौट व कुंज विसर्जन के साथ संपन्न हुआ।

हरि नाम संकीर्तन में मनोरंजन दास पश्चिम बंगाल, दिजोपदो दास पश्चिम बंगाल, दीपक दास पश्चिम बंगाल, आताडगम झारखंड, अभिमन्यु प्रधान झारखंड, जयप्रकाश महतो केंदुआ आदि संकीर्तन मंडली का अहम भूमिका रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदीप सिंह देव, विवेकानंद प्रधान, अमरेश महतो, सुधीर मंडल, अमीत केशरी, दुलाल स्वांसी, निरंजन दास, दीनबंधु सिंह पात्र, पंकज प्रधान एवं शीतल प्रसाद साहू आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed