Spread the love

जिला बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ताओं के बीच न्यू क्रिमिनल लॉ क्रिमिनल मैन्युअल पुस्तक का किया गया वितरण . . .

सरायकेला : SANJAY

Advertisements
Advertisements

जिला बार एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को बार भवन में न्यू क्रिमिनल एक्ट संबंधी पुस्तक का वितरण अधिवक्ताओं के बीच किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर सिंह एवं झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार के उपाध्यक्ष केएन अग्रवाल ने किया। जबकि संचालन बार के सचिव देवाशीष ज्योतिषी ने किया।

बताया गया कि झारखंड सरकार द्वारा पंजीकृत संस्था झारखंड लीगल एडवाइजरी डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (जेएलएडीओ) आदित्यपुर द्वारा जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के लिए 60 हजार मूल्य के 100 किताब उपलब्ध कराया गया, जिसका वितरण शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरायकेला रमाशंकर सिंह ने किताब डोनेट करने वाली संस्था जेएलएडीओ को धन्यवाद दिया ताकि अधिवक्तागण नए कानून से अवगत हो सके।

झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि झारखंड में सबसे पहले नए कानून की किताब जेएलएडीओ की सहायता से जिला बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं के बीच बांटा गया। जो खुशी की बात है। जेएलएडीओ के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता ओम प्रकाश ने कहा कि जेएलएडीओ अधिवक्ताओं की ही सामाजिक संस्था है। जिसमें किसी भी विषय से स्नातक योग्य व्यक्ति सदस्य बन सकते है पिछले वर्ष जिला कोर्ट सरायकेला में सेनेटरी पैड मशीन भी उपलब्ध कराया गया है।

इस वर्ष अधिवक्ताओं के लिए किताब उपलब्ध कराया जा रहा है इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारी सहित जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता केपी दुबे, आशीष पात्रा, निर्मल कुमार आचार्य, दिलीप कुमार साव, भीम सिंह कुदादा, नायकी हेंब्रम, शेफाली मंडल, उषा रानी दास, ममता महंती, अल्ताफ हुसैन, गुड्डी पूर्ति, राजकुमार साहू, सिद्धार्थ कुमार, राजेश बिहारी सहाय, रिंकू सिन्हा, नैना पहाड़ी, पार्वती तिवारी, प्रदीप रथ, आशुतोष कुमार, दुर्गा चरण जोंको, डीएन ओझा, दशरथ महतो, सीपी महतो, कुणाल रथ, विवेक मंडल सहित दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे।

Advertisements

You missed